Apple vision pro: एप्पल ने तो कमाल ही कर दिया

Apple vision pro: apple ने  लॉन्च कर दिया है apple vision pro जानते हैं  कि क्या-क्या खास है इसमें और क्यों यह भविष्य की झलक को दिखाता है

Image credit:apple

Apple vision pro: सबसे पहले बात करते हैं कि apple vision pro में आपको क्या-क्या देखने को मिलता है इसमें आपको देखने को मिलता है एक पावर बैंक की तरह दिखने वाला एक पावर सोर्स जो की एप्पल विजन प्रो के साथ कनेक्ट होगा और इसको पावर देगा।apple ने इसमें आपको 30 watt का  यूएसबी usb type c adaptor और type c cable भी दी है । इसमें आपको एक cleaning cloth  एक cusion और एक head strap भी मिल जायेगा।जो की मदद करेगा  लम्बे समय के लिए आपको इससे पहने रखने के लिए

Apple vision pro अभी केवल अमेरिका में ही लॉन्च हुआ है भारत में अभी तक इसकी सेल स्टार्ट नहीं हुई है। Apple vision pro में आपको HDR sport,eye tracking,hand tracking जैसे कमल के फीचर्स मिल जाते हैं जो कि यह बताते हैं कि टेक्नोलॉजी का फ्यूचर कैसा होने वाला है।

Apple vision pro में आपको safari browser,mail,face time, keynotes जैसे apple की तरफ से आने वाले apps मिल जाते है ।इसमें आप एक ही समय में बहुत से स्क्रीन खोल सकते है । और आराम से  multitasking कर सकते हैं।

Apple vision pro Weight and cameras:

बात की जाए अगर इसके वजन कि  इसमें  आपको 621 ग्राम का वजन मिलेगा ।जो की बहुत अधिक हैं। लगभग 40-45 मिनट तक इससे पहने से आप थक जाएंगे।इसलिए इसमें आपको head strap दिया गया है जो की मदद करेगा इसे लंबे समय के लिए पहने रखने में । इसमें आपको लगभग 12 कैमरे देखने को मिलेंगे। 6 कैमरे आगे की तरफ है जो कि बाहर का दिखाने के लिए है ।अंदर की तरफ इसमें आपको 4 कैमरे देखने को मिलेंगे जो आपकी eyes movement को track करेंगे।

 

Apple vision pro

मैं trakin tech की तरफ से एक वीडियो का लिंक आपको दे दूंगा जिससे कि आप apple vision pro  की unboxing वीडियो देख सकते है

अभी के लिए बस इतना ही | अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ|धन्यबाद