Unified Payments Interface (UPI):
दुनिया भर में भारत का UPI सिस्टम धमाल मचा रहा है इंडिया के Unified Payments Interface जानी Upi को सिंगापुर यूएई भूटान नेपाल फ्रांस में पहले से ही लॉन्च कर दिया गया था। अब इसमें दो देश और जुड़ गए हैं श्रीलंका(srilanka) और मॉरीशस(Mauritius) पीएम मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम से उन भारतीय मूल के लोगों को फायदा होगा जो इन दोनों देशों में यात्रा करते रहते हैं। अगर बात की जाए इन दोनों देशों के नागरिकों की तो इन्हें भी भारत आने पर काफी सहूलियत मिलेगी।
पीएम मोदी द्वारा की गई इसकी शुरुआत
आज दोपहर 1:00 बजे पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रेमेसिंघे (Ranil wickrrmesinghe) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ (Pravind jugnauth) मौजूद रहे श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के रिश्ते इससे और भी अच्छे होंगे और दोनों देशों के नागरिकों को फायदा होगा
Rupay कार्ड की भी होगी शुरुआत
विदेश मंत्रालय के अनुसार रुपए कार्ड सर्विस मॉरीशस में शुरू होने के बाद रुपए कार्ड का इस्तेमाल भारत में होने के साथ-साथ मॉरीशस में भी किया जाएगा।इससे मॉरीशस और श्रीलंका जाने वाले टूरिस्ट लोग आसानी से पेमेंट कर पाएंगे
UPI की शुरुआत
2016 मैं यूपीआई की शुरुआत की गई थी। आज भारत में अधिकतर काम upi पर निर्भर है कोई भी छोटी या फिर बड़ी payment upiके द्वारा की जाती है। आज 50% से भी ज्यादा भारतीय यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने से लेकर दवाइयां खरीदने तक इसका इस्तेमाल होता है। अब भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी यूपीआई का चलन शुरू हो चुका है हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस में यूपीआई सेवा शुरू की गई थी इस सेवा को धीरे-धीरे सारे फ्रांस में शुरू कर दिया जाएगा।
निचे दी गयी वीडियो पर क्लिक कर के आप जानकारी हासिल कर सकते है|धन्यबाद
Comments