Boat enigma x700 : दोस्तों बोट ने कर दी है अपनी नयी स्मार्टवॉच लॉन्च |

Boat enigma x700: आज हम आपको बतायेगे की इसमें आपको कौन कौन से फीचर मिल जाते है | और क्या आपको इसने खरीदना चाहिए जा फिर नहीं
बात की जाए इसके डिज़ाइन की तो इसमें आपको मिलती है सर्कुलर फ्रेम वाली 1.52 इंच की AMOLED DISPLAY बात की जाए डिस्प्ले की तो बहुत ही बढ़िया डिस्प्ले है कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती |

 

boat enigma x700

 

बात की जाए BUILT QUALITY की तो इसमें आपको METAL FRAME देखने को मिल जाता है | और स्टेनलेस स्टील का स्ट्राप भी देखने को मिल जाता है इस घडी के अंदर |

boat enizma x700

FEATURES : बात की जाए फीचर्स की तोह इसमें आपको 100 से भी ज्यादा interface देखने को मिल जाते है | इसमें 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड देखने को मिल जाते है | इसमें आपको IP67 की वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिल है | पर इसे गहरे पानी से दूर ही रखे |

BATTERY BACKUP: बात की जाए बैटरी बैकअप की तो कंपनी सात दिन का बैटरी बैकअप क्लेम करती है | जो की बहुत अच्छा है | इसके साथ साथ यह घडी एक कालिंग वॉच होने वाली है |जिसमे आप 10 कॉन्टेक्ट्स को सेव भी कर सकते हो |और अगर आप कालिंग का इस्तेमाल ज्यादा करोगे तो यह आपको 2 -3 दिन का ही बैटरी बैकअप देगी

इसमें आपको find my device और voice assistant का फीचर भी देखने को मिल जाएगा | बात की जाए कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की तो इसमें आपको stowatch ,camera control ,music control, weather update , alarms ,countdown timer जैसे फीचर्स मिल जाते है |

PRICE AND WHAERE TO BUY: बात की जाए इसके प्राइस की तोह यह स्मार्टवॉच आपको 4299 inr में मिलेगी| और आप इसे amazon जा फिर boat की ऑफिसियल साइट से भी खरीद सकते है |

आप इससे निचे दिए गयी लिंक से खरीद सकते है|

boat official site: https://www.boat-lifestyle.com/products/enigma-x700-amoled-display-smartwatch

amazon :https://www.amazon.in/boAt-Display-Premium-Functional-Advanced/dp/B0CN2N8H94/ref=sr_1_2?keywords=boat+engima+x700&qid=1707289765&sr=8-2