Viksit Bharat Viksit Rajasthan:
vikshit bharat vikshit rajasthan: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी, 2024 को प्रातः 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया । ये परियोजनाएँ सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को पूरा करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज भारत का स्वर्णिम अवसर आया है. 2014 से पहले देश में क्या चल रहा था. पहले बड़े-बड़े घोटालों और बम धमाके होते रहते थे. कांग्रेस के राज में चारों तरफ यही माहौल था…लेकिन आज हम बड़े सपने देख रहे हैं. विकसित भारत और विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं. विकसित भारत और राजस्थान के लिए रेल, रोड, शिक्षा और चिकित्सा में विकास होना ज़रूरी है. आज जिन सड़कों का विकास और लोकार्पण हुआ उनसे कोटा, बूंदी, उदयपुर, बारां और टोंक की कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
Viksit Bharat Viksit Rajasthan:
इस बार हमने केंद्रीय बजट में भी 11 लाख करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखे हैं जो की कांग्रेस के शासन से बहुत ज्यादा है. आज राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र चौड़े और आधुनिक हाईवे से जुड़ रहा है. इससे बहुत आसानी होगी और कनेक्टिविटी अच्छी होगी. जयपुर में खातीपुरा स्टेशन के खुलने से आसानी होगी. कांग्रेस दूरगामी सोच नहीं होने के साथ नीति नहीं बना सकते. कांग्रेस के राज में लोग अंधेरे में रहते थे. करोड़ों गरीब परिवारों के घर में तो बिजली कनेक्शन ही नहीं था’ हमने सरकार में आने के बाद नीति बनाई, निर्णय लिए’ और आज देखिए हालत बदल गए हैं.
आज भारत बिजली पैदा करने के मामले में अग्रणी देशों में आ गया है. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. भाजपा का प्रयास है हर परिवार सौर ऊर्जा से लाभान्वित हो. आज गरीबी को जड़ से मिटाने का समय है. मैं अभी कतर जाकर आया हूं. वहां भी भारत की चर्चा हो रही है. Viksit Bharat Viksit Rajasthan निर्माण बहुत जरूरी है. पानी, बिजली जैसे सुविधाओं का तेज विकास होना जरूरी है. इससे पशुपालकों, किसानों को लाभ होगा. फैक्ट्री बनेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा.
अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर क्लिक कर ले |
BMW X8:बीएमडब्ल्यू लेकर आ रही है आपके लिए शानदार एसयूवी
https://taazakhabbar.com/bmwx8/