Royal Enfield Shotgun 650: Royal Enfield ने लांच करी अपनी नयी bobber

Royal Enfield Shotgun 650:

बाइक कंपनियां आये दिन भारतीय बाजार में नयी नयी बाइक्स लेकर आ रही है | इस दौड़ में royal enfield भी कहाँ पीछे रहने वाला है| Royal Enfield ने भी launch कर दी है Royal Enfield Shotgun 650 जो के एक bobber segment की bike है |Royal Enfield Shotgun 650 एक क्रूजर बाइक है जो 3 varients और 4 colours में उपलब्ध है।|Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc का BS6 इंजन लगा है जो 46.39 bhp की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, |Royal Enfield Shotgun 650 में ABS (ANTI LOCKING BRAKING SYSTEM ) के साथ आता है। shotgun 650 बाइक का वजन 240 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 13.8 लीटर है।

Royal Enfield Shotgun 650 Price and Varients:

Royal Enfield shotgun 650 की कीमत 3.59 लाख से रु. 3.73 लाख, एक्स-शोरूम है । यह बाइक तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।Royal Enfield shotgun 650 के वेरिएंट -shotgun 650 Custom Shed की कीमत । 3,59,430 रु।. अन्य वेरिएंट – shotgun 650 Custom Proऔर shotgun 650 Custom Special की कीमत रु। 3,70,138 और रु. 3,73,000. बताई गई |जो की भारत में अलग अलग शहरों के हिसाब से होगी

royal enfield shotgun 650
royal enfield shotgun 650

Colour and Engine:

Shotgun 650 में 4 colour options दिए गए है।Green Drill, Stencil White, Sheet Metal Grey और Plasma Blue बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल होने के कारण, इसे सिंगल-सीटर के रूप में बेचा जाएगा , लेकिन कंपनी एक सहायक पिलियन सीट भी पेश करेगी, जिसे हटाकर इसे सामान रैक में बदला जा सकता है। Shotgun 650,  648cc, parallel-twin motor इंजन मिलता है जो 7,250rpm पर 46.40bhp और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। oil-cooled engine को slipper clutch. के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है |

Tyres fuel capacity and weight:

shotgun 650 में आपको alloys wheels मिलते हैं, सामने की तरफ 100/90-18 टायर और पीछे 150/70 R17 टायर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 300mm डिस्क दी गई है।इसमें आपको dual channel abs मिल जाता है ।यह 13.8 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है और इसका वजन 240 किलोग्राम है।बात की जाए इसकी millage की तो यह आपको 22 kmpl का millege मिल जायेगा| बात की जाए इसकी Mileage की तो यह आपको 22 kmpl का Mileage मिल जायेगा | इसमें आपको 795 mm की Seat Height मिलती है |

Rivals:

Royal enfield shotgun 650 Continental GT 650,Interceptor 650 और super metor 650 के साथ मुकाबला करेगा |

https://taazakhabbar.com/apple-vision-pro-the-future-of-technology/