UP Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक?

UP Constable Exam 2024:

UP Constable Exam 2024:यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के पेपर लीक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. इस बीच बोर्ड ने इस बात पर स्टेटमेंट जारी किया है. की ऐसा कुछ नहीं हुआ | आईये जानते है क्या कहना है बोर्ड का .

UP Police Constable Paper Leak 2024:

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पेपर लीक की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. हालांकि बोर्ड का इस बारे में साफ कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है.यह कुछ शरारती तत्व हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं. पेपर लीक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर candidates ने सीएम को टैग करके मैसेज भेजे हैं. इन मैसेजेस में लिखा है कि 17 और 18 फरवरी के दिन हुई परीक्षा का सेकेंड शिफ्ट का पेपर लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की खबरों को लेकर युवाओं में आक्रोश है

UP Constable Exam 2024
image source : aajtak

What does the board say?

UP Constable Exam 2024:बोर्ड ने कहा की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी खबर फैलाई जा रही है. बोर्ड एवं यूपी पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है . बोर्ड का कहना है यह बच्चों के भविष्य का सबाल है | और किसी के भी साथ नाइंसाफी नहीं होगी | इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी|

UP Constable Exam 2024:Demand for Re-exam on social media

सोशल मीडिया साइट एक्स पर #UP_Police_Reexam भी ट्रेंड कराया जा रहा है। सभी कैंडिडेटस की मांग है की पेपर एक बार फिर से करवाया जाए | वहीं दूसरी तरफ अभ्यार्थियों को यूपीपीआरपीबी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेपर लीक के सभी दावे फर्जी हैं, एवं इसका भ्रम सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। शान्ति बनाये रखे

 

Traveling Desi(Mohit Manocha): india का Best Travel Vlogger know about him please click the link given below
https://taazakhabbar.com/traveling-desi-who-is-traveling-desimohit/