Gianchand whisky: आखिर क्यों है जम्मू की यह शराब क्यों है पूरी दुनिआ में मशहूर

Gianchand whisky

यह व्हिस्की Devans Modern Breweries Ltd. द्वारा बनायीं गयी है | यह व्हिस्की Devans के संस्थापक ज्ञान चंद दीवान को श्रदांजलि है | लगभग 60 साल पहले उन्होंने भारत में बेहतरीन ब्रू और माल्ट बनाने की कला में महारत हासिल की। devans को यह अनोखी व्हिस्की बनाने में लगभग 60 साल लग गए | इस व्हिस्की को इस ग्रुप के फाउंडर ज्ञान चाँद दीवान का नाम दिया है|

Gianchand whisky
Gian Chand Dewan image credit:.gianchand.com

Devans Modern Breweries Ltd:

Devans Modern Breweries Ltdकी स्थापना 1961 में जम्मू और कश्मीर के अग्रणी उद्योगपति दीवान जियान चंद द्वारा की गई थी। कंपनी अपने शुरुआती वर्षों में एक शराब बॉटलिंग कंपनी से देश में माल्ट स्पिरिट और बियर निर्माताओं में से एक बन गई है। बर्तमान में प्रेम दीवान Devans ग्रुप के चेयरमैन है |उन्होंने 1982 में इसकी भागदौड़ संभाली थी|
उनके नेतृत्व में आज ,कंपनी ने एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से चार यूनिट कर ली है | इस वजह से कंपनी आज देश के माल्ट स्पिरिट निर्माताओं और गुणवत्तापूर्ण बियर के उत्पादकों में से एक है

Prem Dewan

Gianchand whisky taste and price:

GianChand एक प्रीमियम सिंगल माल्ट व्हिस्की है जिसकी एक अनोखी विशेषता यह है कि यह जम्मू में बनायीं गयी है । हिमालय की गोद में स्थित एक डिस्टिलरी में हस्तनिर्मित, GianChand में एक समृद्ध सुनहरा रंग, एक विशिष्ट मीठा और मसालेदार स्वाद और पीटयुक्त फल नोट्स हैं।यह व्हिस्की पीने में बहुत ही , हलकी और आसान है |चमकीले सोने रंग जैसी यह सिंगल माल्ट व्हिस्की पीने में भी बहुत अच्छी है

image credit:https://www.gianchand.com/

वही बात की जाये अगर इसकी कीमत की तो यह अलग अलग राज्यों के हिसाब से है दिल्ली में GianChand whisky 750m Bottle की कीमत 4400 to 4500 भारतीय रुपए है|

जम्मू में Gianchand Whisky 750ml की कीमत लगभग 6000 to 6500 भारतीय रुपए है

whisky के review देखने के लिए Ambrosia Magazine द्वारा इस वीडियो की देख सकते है |

Traveling Desi(Mohit Manocha): india का Best Travel Vlogger: https://taazakhabbar.com/traveling-desi-who-is-traveling-desimohit/