Ashwin singh takiar :
बहरी देशो के साथ साथ अब भारत में भी Car Modification का रुझान बढ़ता जा रहा है | यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम बा अन्य सोशल साइट्स पर इन्फुलेंसर अपनी गाडी जा फिर car मॉडिफिकेशन की वीडियोस से लोगो को जागरूक कर रहे है | भारत देश में इसका श्रेय जाता है Ashwin singh takiar को | Ashwin singh takiar ने young Generation में काफी नाम बना लिया है | अपने गाड़ियों की जबरदस्त Modifications के दम पर Ashwin Singh Takiar ने काफी अच्छी Fan Following बना ली है | इनकी गाड़ियों की modification next level की होती है | लोग इनकी गाड़ियों को देखने के लिए दूर दूर से आते है | आश्विन अपनी गाड़ियों पर बहुत पैसा खर्च करते है | इनसब के इलावा वह एक कामजब buisnessman भी है | आईये जानते है इनके बारे में
Ashwin singh takiar carrier
अपने Carrier के शुरूआती दिनों में वो एक Gym में जॉब किया करते थे | जहाँ पर उन्हें 8000 की salary मिलती थी | आपको बताते चले की आश्विन एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर है | और उन्होंने भारत का नाम बॉडीबिल्डिंग में भी रोशन किया है | Ashwin की एक दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है| उनका यह प्लांट राजस्थान ब्यावर में है | उनके प्लांट में जेनेरिक मेडिसिन्स बनायीं जाती है | जो की भारत के साथ साथ 44 देशो में export की जाती है | आश्विन एक Crypto Trader भी है जहाँ से बी वह अच्छा ख़ासा पैसा बना लेते है | उन्होंने हरिद्वार में एक 5000 गाय वाला गोशाला भी है | वहां पर उन्होंने एक बायोगैस प्लांट भी लगाया हुआ है | जो उनके मैं बिसनेस में से एक है | उनकी एक ट्रेडिंग फर्म भी है | वही अगर बात की जाये जहाँ से आश्विन को पहचान मिली है | तो वह है यूट्यूब | यूट्यूब से आश्विन को बच्चे से लेकर बड़े भी जानते है | आश्विन ने यूट्यूब पर अपनी पहली वीडियो आज से लगभग 9 साल पहले 16 Jul 2014 को यूट्यूब पर डाली थी| जो की Hayabusa पर एक स्टंट करते हुए का वीडियो था | Click Here To see the video आज उनके चैनल पर लगभग 427 वीडियोस है | यूट्यूब पर उनके 573k Subscriber है | जिससे वह team takiar भी कहते है | उनके चैनल पर वो Car Modification , अपनी लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी देते है | आश्विन के इंस्टाग्राम पर 243K followers है |
Ashwin singh takiar Car Collection:
बात की जाये अगर उनके Car Collection की तो इनके पास एक से बढ़कर एक लक्ज़री गाड़िया है| इन्होने सबसे पहले एक जिप्सी ली थी जो के इनके पिता जी ने लेकर दी थी | दूसरी गाडी उन्होंने i10 ली थी |ashwin ने अपनी पहली कमाई से एक swift ली थी | जो की उनकी अपनी कमाई से ली हुई पहली गाडी थी| इनके पास 2 Ford Endevour उनकी एक Endevour Fully Modified है जिसे लोग Gangster Endevour के नाम से भी जानते है , land rover Defender P400 , BMW M2 ,Bmw E90 जो की उन्होंने drifting के purpose के लिए रखी हुई है | Fortuner जैसी गाड़िया उनके Garage में खड़ी रहती है | इससे पहले Audi r8 , Mahindra Thar जैसी गाड़िया भी own कर चुके है| अपनी एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा है की कभी कभी तो उनके Garage में जगह ही नहीं होती | इतनी सारी गाड़िया है उनके पास | लगभग 40 करोड़ रुपए की गाड़िया है उनके पास | आश्विन बाइक्स के भी बहुत शौक़ीन है | पर फिलहाल उन्होंने बाइकिंग करना छोड़ दिया है|
Ashwin singh takiar Networth:
बात की जाये Ashwin singh takiar की Networth की तो इसके बारे में हुम्हे जानकारी नहीं है | न ही उन्होंने कभी अपनी मुँह से अपनी कमाई बताई है | पर यहाँ तक की ऑनलाइन रिसर्च करने के बाद hum आपको उनकी यूट्यूब इनकम के बारे में बता सकते है | उनकी युटुब इनकम लगभग Usd4000K To UsD6000K तक हो सकती है | सही जानकारी हमारे पास भी नहीं है | जैसा की हमने बताया की यह उनकी बस यूट्यूब इनकम हो सकती है | बाकि वह बहुत सारे बिसनेस भी करते है | तो आप अपनी हिसाब से अंदाज़ा लगा सकते है
आप उनका podcast भी सुन सकते है | जो की hunny sharma channel पर है