Royal Enfield Roadster 450:
Royal Enfield Roadster 450 : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जब भी बाइक्स की बात आती है, तो रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे पहले आता है। युवाओं के साथ बड़ो की भी Royal Enfield पहली पसंद है| भारत में Royal Enfield कंपनी बहुत ही जल्द दमदार फीचर्स के साथ आपने नए बाइक Royal Enfield Roadster 450 को लॉन्च करने वाले है।
इस बाइक की भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है , अगर हम Royal Enfield Roadster 450 बाइक की बात करें तो यह बाइक दुमदार होने के साथ साथ बहुत स्टाइलिश होने वाली है। चलिए Royal Enfield Roadster 450 के Design, Price, specification and Features के बारे में जानते है |
Royal Enfield Roadster 450 Design
रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 बाइक काफी ज्यादा मस्कुलर साथ ही काफी अट्रैक्टिव होने वाला है। यदि इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस बाइक में क्लासिक रेट्रो डिजाइन देखने को मिल सकता है, अगर डिजाइन एलिमेंट की बात करें तो हमें इस बाइक में गोल हेडलैंप, क्लासिक फ्यूल टैंक और साथ ही रॉयल एनफील्ड की Logo देखने को मिल सकता है।
Royal Enfield Roadster 450 Features
इसमें हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यदि रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में रॉयल एनफील्ड के तरफ से सेमी डिजिटल या फिर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Royal Enfield Roadster 450 Safety Features
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह बाइक काफी ज्यादा सुरक्षित है। इस बाइक में हमें Safety के लिए Dual Channel ABS, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), स्लिपर क्लच, ट्यूबलेस टायर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) जैसे बहुत से Safety Features देखने को मिल सकते है।
Royal Enfield Roadster 450 Price In India
अभी तक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है, अगर इस बाइक के बारे में बात की जाये तो Royal Enfield ने अभी तक इस बाइक के कीमत के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट की माने तो इस बाइक की कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹2.50 Lakh से ₹2.65 Lakh हो सकती है।
Royal Enfield Roadster 450 Launching Date In India:
इसके Launch Date के बारे में बात करे तो अभी तक Royal Enfield कंपनी के तरफ से इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक भारत में March 2024 जा फिर April के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इस दमदार बाइक को Testing के दौरान भारत में कई जगह Spot भी किया गया है। भारतीय युवक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे है |
Royal Enfield Roadster 450 Rivals: अगर हम बात करे इसकेrivals के बारे में तो Royal Enfield Roadster 450 अपनी सेगमेंट की इकलौती बाइक है | 450CC में कोई भी इस तरह के डिज़ाइन की बाइक उपलव्द नहीं है| पर इसका मुकावला Triumph Speed 400, KTM 390 Duke, Royal enfield Classic 350 और yezdi roadsterसे हो सकता है |