BMW X8:बीएमडब्ल्यू लेकर आ रही है आपके लिए शानदार एसयूवी

BMW X8: बीएमडब्ल्यू 2024 में लॉन्च करने जा रहा है अपनी दमदार एसयूवी। बीएमडब्ल्यू x8 एक लग्जरियस और एक्सक्लूसिव एसयूवी मानी जाएगी। बीएमडब्ल्यू x8 आपको ज्यादा कंफर्ट और लग्जरी का एहसास करवाएगी यह प्लगइन हाइब्रिड और v8 इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

EXPEXTED LAUNCH : वही बात की जाए कि यह बाजार में आपको कब तक देखने को मिलेगी तो यह हमें मार्च 2024 तक हमें बाजार में देखने को मिल सकती है। वही बात की जाए bmw x8 कि इसमें कितने वेरिएंट्स होंगे तो इसमें चार वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।

X8m45e, x8m50i, x8m, और x8mi performance

Image credit to carwale.com

DESIGN AND INTERIOR: वहीं अगर गाड़ी के डिजाइन की बात की जाए तो यह गाड़ी बीएमडब्ल्यू की x7 प्लेटफार्म पर डिजाइन है। पर इस गाड़ी में हमें ज्यादा एग्रेसिव डंपर और लाइट्स देखने को मिलेगी वही बात की जाए अगर गाड़ी के इंटीरियर की तो इस गाड़ी का इंटीरियर इसके एक्सटीरियर से भी ज्यादा दिलचस्प होगा इसमें दो रोज होगी और बात की जाए कंफर्ट की तो बीएमडब्ल्यू है । कंफर्ट तो इसमें मिलेगा ही वही इस बात की जाए गाड़ी की सीटों की तो इसमें आपको वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल हाइट एडजेस्टेबल सीट्स मिलेगी।

BMW X8 2024

 

ENGINE AND PERFORMANCE: बात की जाए गाड़ी के इंजन की तो इसमें आपको 4.4 लीटर का v8 इंजन मिलेगा जो की प्रोड्यूस करेगा 600 हॉर्स पावर । इस गाड़ी में आपको एक इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी जिससे कीजिएगा गाड़ी 700 हॉर्स पावर तक का पावर जेनरेट कर पाएगी और । वही बात की जाए की गाड़ी के परफॉर्मेंस की तो यह गाड़ी जीरो से 100 तक मात्र 4 सेकंड से भी काम में पहुंच जाएगी। बात की जाए इस गाड़ी की टॉप स्पीड की तो यह 300 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी|

PRICE:वहीं अगर बात की जाए इस गाड़ी कीमत की तो यह गाड़ी आपको इंडियन मार्केट में 1 करोड़ से लेकर 1 करोड़ 20 लाख तक की रखी जाएगी।

IMAGE CREDIT: Autoevolution

RIVALS: बीएमडब्ल्यू x8 एक हाई एंड परफॉर्मेंस गाड़ी होने वाली है वही बात की जाए अगर इसके Rivals की तो यह गाड़ीLamborghini Urus, Bentley Bentayga V8 and the Mercedes-AMG G63. से मुकाबला करेगी

 

TAGS: