Ford Endevour 2025 :
आज जिस गाडी के बारे में हम बात करने जा रहे है इससे किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है|इसका नाम ही काफी है | जी हाँ दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है ford endevour के बारे में| यही एक ऐसी गाडी है जो हर उम्र के लोगो की पहली पसंद थी | पर साल 2021 में फोर्ड के भारत से चले जाने से बहुत से लोगो का दिल टूट गया था | पर फिर से एक बार ford तैयार है भारत में वापसी करने को|
फोर्ड के भारत छोड़ने का कारण
फोर्ड ने सितम्बर 2021 को भारतीय बाज़ार को अलविदा कह दिया था | जिसका कारण फोर्ड ने उच्च उत्पादन लागत दिया था | और फोर्ड की गाड़ियों की बिक्री भी समय के साथ कम हो गयी थी | जिसकी वजह से फोर्ड ने भारतीय बाजार को अलविदा कहना ही सही समजा |यह तो बात रही पुरानी ford endevour की | आईये जानते है new ford endevour भारत में कब तक देखने को मिल सकती है |
आखिर कब तक Ford Endevour 2025 भारत में वापसी कर सकती है?
सूत्रों के अनुसार फोर्ड बर्ष 2025 तक भारतीय बाज़ार में वापसी कर सकती है | फोर्ड अपनी गाड़ियों का उत्पादन अपने चेन्नई वाले प्लांट से ही करेगी|
ford endevour को अमेरिकन बाज़ार में ford everest के नाम से जाना जाता है |
Ford Endevour 2025 Price,Engine and expected launching date
फोर्ड एंडेवर एक एसयूवी कार है, जो भारत में ₹ 45 .00 लाख – ₹ 50 .00 लाख की कीमत पर लॉन्च हो सकती है| यह केवल डीजल इंजन में लॉन्च होगी|2-लीटर टर्बो, 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल और 3-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकते है।फोर्ड endevour 2024 नवंबर या फिर 2025 के शुरुयात में लांच होने की उम्मीद है |
Ford Endevour 2025 Interior and Exterior
बात की जाए ford endevour के interior की तो इसमें आपको panoramic sunroof , infotainment touchscreen (10.1 or 12 inches) , adjustable steering wheels tilt and telescopic,electrically adjustable driver and co driver seats,और भी बहुत कुछ जो की अब लांच होने के बाद ही पता चलेगा |वहीँ बात की जाए इसके exterior की तो इसमें आपको 21 inches alloy wheels, led lights and much more यह रेंजर पिकअप के प्लेटफ़ॉर्म पर बना हुआ है, जिसका मतलब है इसमें अभी भी सीढ़ी-फ़्रेम आर्किटेक्चर मिलता है।
Ford Endevour 2025 Safety and rivals
सुरक्षा को नज़र में रखते हुए फोर्ड ने , इस एसयूवी में नौ एयरबैग, हैंड्स-फ्री पार्किंग, लेन कीप असिस्ट के साथ एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और इंटरसेक्शन असिस्ट के साथ फोर्ड का प्री-कोलिजन असिस्ट मिलता है,जो की गाडी के रास्ते में आने वाली अन्य गाडी को पहचान लेता है और खुद ही ब्रेक्स लगा देता है | जो के एक बहुत ही अच्छा फीचर है |फोर्ड 2024 एंडेवर का मुकाबला Jeep Meridian, Citroen C5 Aircross, mg gloster,toyota fortuner से होगा|
ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहे हम्हारे साथ| धन्यबाद
https://taazakhabbar.com/tejaswini-the-radiant/