Noida International Airport: 2024 के अंत तक शुरू हो सकता है Noida International Airport

Noida International Airport

Noida International Airport,जिसे Jewar Airport अड्डे के नाम से भी जाना जाता है|भारत में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जेवर के पास बनाया जा रहा जो 2024 के अंत तक चालू हो सकता है, इसका निर्माण Yamuna International Airport Private Ltd (YIAPL) द्वारा किया जा रहा है, जो  Zurich Airport International  द्वारा गठित है ।बात की जाए लागत की तो इस हवाई अड्डे पर 15,754 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है, जिसे चार निर्माण चरणों में बांटा गया है। पहले चरण की अनुमानित लागत 5,730 करोड़ रुपये है।अब तक एयरपोर्ट के रनवे का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है इसमें बन रहे RUNWAY की लम्बाई 4.15 KM और 45 Metre चौड़ा होने वाला है और आठ मंजिला एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग का काम भी पूरा होने वाला है पहला चरण पूरा होने पर सालाना 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा, जो निर्माण कार्य पूरा हनी पर 7 करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगा। पहले चरण में 28 विमान स्टैंड की क्षमता वाला 3,900 मीटर का रनवे होगा, और 100,000 हवाई यात्रियों को सेवा प्रदान की जाएगी|

Noida International Airport Inauguration and area:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 नवंबर जेवर हवाई अड्डे की नीव रखी थी| साल 2024 के अंत तक इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जायेगा | इस जेवर एयरपोर्ट की कहानी बहुत पुरानी है 2001 में सबसे पहले इसका प्रपोजल आया था तब उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर हुआ करते थे राजनाथ सिंह जी जो आज भारत सरकार के रक्षा मंत्री है परन्तु 2001 में बहुत सारी समस्याएं आई और यह प्रोजेक्ट एक बार फिर से सामने आता है 2014 में और 2018 में फाइनली इसका अप्रूवल मिलता है aviation ministry से और उसके बाद जेवर और उसके आसपास की जो जगह है वह पूरी तरीके से बदल जाती है क्योंकि यहां पर अब बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट और आज हम  आ चुके हैं साल 2023 में जहां पर इसका कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है |इससे बनाने के लिए 1334 acres जमीन का इस्तेमाल किया गया है | यह airport asia का सबसे बड़ा airport होने वाला है |

Noida International Airport 
image credit:four wheel drive india

इस Noida International airport के निर्माण के लिए अगस्त govt of UP के साथ मिलकर तीन और बड़ी authorities ने निर्माण किया था NIAL (NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT LIMITED) का बात करे अगर share holdings की तो उत्तरप्रदेश गवर्नमेंट के पास इसका 37.5 % हिस्सा है | वहीँ 37.5 % हिस्सा NOIDA (New Okhla Industrial Development Authority) के पास 12.5 % GNIDA (Greater Noida Industrial Development Authority) और Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) के पास इसका 12.5 % हिस्सा है| आने वाले समय में इससे भारत और भारत की जानता को काफी फायदा होगा

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ | धन्यबाद

Royal Enfield ने Launch कर दी है Shotgun 650 अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए link पर click करे

https://taazakhabbar.com/royal-enfield-shotgun-650-royal-enfield/